चतरा, नवम्बर 15 -- इटखोरी प्रतिनिधि नगवां विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई। बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक स्वेता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर शिक्षिका गायत्री देवी शिक्षक राजकुमार दांगी अशोक कुमार पोषण सखी नीलम कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे । मौके पर स्वेता कुमारी ने कहा कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और स्नेह था। वह उनमें देश का भविष्य देखते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...