चतरा, मार्च 12 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी नगवां विद्यालय में प्रधानाध्यापिका स्वेता कुमारी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर बच्चों ने जमकर होली के गीत पर मस्ती कर होली मनाया । मौके पर बीपीओ दीपक मेहरा, अरुण कुमार, शिक्षक गयात्री, अशोक कुमार, राजकुमार दांगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश दांगी, सेवीका कृष्णा मिश्रा, पोषण सखी नीलम देवी समेत अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वेता कुमारी ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, दोस्ती व सद्भाव का प्रतीक है। समाज सभी आपसी भेदभाव भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...