जहानाबाद, जुलाई 7 -- एसपी के हस्तक्षेप से शांत हुआ माहौल काको, निज संवाददाता। मुहर्रम के अवसर पर सोमवार की शाम नगवां में ताजिया जुलूस और झंडा पार कराने के दौरान बिजली के तार खोलने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक पक्ष द्वारा आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार और एसडीएम राजीव कुमार सिन्हा व बीडीओ काको तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संवाद स्थापित कर स्थिति को शांत किया तथा जुलूस को सुरक्षित मार्ग से निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित की। वरिष्ठ अधिकारियों की तत्परता और सूझबूझ से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाल द...