जहानाबाद, मई 12 -- दिव्या शाम चार बजे के करीब घर के पास खेल रही थी सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया बच्ची की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है काको, निज संवाददाता। अलीनगर-पाली थाना क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार की शाम एक गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान स्थानीय निवासी सुदर्शन बिंद की पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, दिव्या शाम चार बजे के करीब घर के पास खेल रही थी, तभी वह अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। रात करीब नौ बजे गांव के पास ही जेसीबी से खोदे गए एक गड्ढे में उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। बताया गया कि गड्ढे में नाले का गंदा पानी भरा हुआ था। शव दिखते ही ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल...