गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र स्थित नगवां पंचायत के ककमारी गांव में रविवार की देर रात भुनेश्वर प्रसाद वर्मा के घर से 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपए घरेलू सामान की चोरी कर ली गई। मामले में भुक्तभोगी ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी का कहना है कि रविवार की रात हमलोग खाना खाकर सो गए। अहले सुबह देखा कि मेरे दरवाजा व रुम की कुंडी व ताला टूटा है। वहीं सामान फर्श पर बिखरा हुआ है। कमरे में रखे बक्शे में जमीन के कागजात व सोने चांदी का जेवरात रखा था। जिसे अज्ञात चोर ले गए। मकान बनाने के लिए महाजन से सूद पर 50 हजार रुपये भी लिए थे। वह भी गायब था। घर से कुछ दूरी पर बक्शा फेंका हुआ मिला। वहीं कुछ दूर और आगे मेरे बच्चे का स्कूल बैग भी फेंका हुआ मिला। मामले में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करने ...