चतरा, अगस्त 12 -- चतरा प्रतिनिधि नगवां मोहल्ला को शहर से जोड़ने वाली पथ स्थित पुलिया बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। यह पुलिया राजा तालाब से पूरब दिशा में लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। अत्यधिक बारिश के कारण पुलिया का दीवार का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है। पुलिया एक दीवार के सहारे टिका हुआ है। इस पथ से प्रतिदिन सैकड़ो दो पहिए और चार पहिए वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। यदि इस पथ से बड़ी वाहन या ईट बालू लोड ट्रैक्टर गुजरेगा उसे दिन यह पुलिया पूर्ण रूप से ध्वस्त हो जाने की आशंका है। पुलिया को ध्वस्त होने पर नगवां मोहल्ले के लगभग 7-8 हजार की आबादी प्रभावित हो जाएगा। लोगों को 500 मीटर दुरी की जगह 3 किलोमीटर की दूरी तय कर के पहुंचाना पड़ेगा। यह पुलिया दो वर्ष पूर्व से ही क्षतिग्रस्त है और इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण पुलिया और ...