चंदौली, नवम्बर 18 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के धानापुर क्षेत्र के नगवां-चोचकपुर में गंगा घाट पर पीपापुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को आवागमन के लिए खोल दिया गया। इससे क्षेत्रीय लोगों के साथ ही गाजीपुर के लोगों को भी आवागमन की सुविधा होने लगी है। पुल बन जाने से अब लोगों को लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पुल को अपने निर्धारित समय 15 नवंबर से चालू होना था लेकिन कुछ काम बाकी रह जाने के कारण उसे दो दिन की देरी से चालू किया गया है। नगवां-चोचकपुर (गाजीपुर) को जोड़ने वाले इस पुल को हर साल 15 नवंबर को चालू किया जाता है और 15 जून की आधी रात को खोल दिया जाता है। इस साल भी बाढ़ का पानी कम होने और बारिश खत्म होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पुल बनाने का काम शुरू किया था। तब से लगातार काम हो रहा था। पुल में तकरीबन सौ पीपे लगाए गए...