संभल, फरवरी 21 -- थाना क्षेत्र के नगली तिराहा मनौता में पुलिस चौकी बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी राजीव मलिक ने प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया और बताया कि चौकी बनने से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। यह इलाका काफी समय से पुलिस चौकी की मांग कर रहा था, क्योंकि अस्थायी कैंप लगाकर पुलिस व्यवस्था संभालनी पड़ती थी। अब पुलिस कप्तान के आदेश के बाद स्थायी चौकी का निर्माण किया जाएगा। यह चौकी जन सहयोग से बनाई जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा व्यवस्था में भागीदारी का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...