आगरा, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला सूखा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुआ है। एक पक्ष ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां से एक घायल को रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नगला सूख गांव में शनिवार को दो पक्षों में झगड़े, मारपीट व फायरिंग की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और घटना से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अजय पुत्र राधेश्याम निवासी नगला सूखा को दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। जबकि दूसरे पक्ष से सुमित भी घायल मिला। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला ...