कन्नौज, जनवरी 15 -- सकरावा, संवाददाता। सौरिख ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नगला सिमरा में कई महीनों से गंभीर बिजली संकट बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार रात में बिल्कुल बिजली नहीं आ रही है और दिन में भी महज 1-2 घंटे ही आपूर्ति हो पाती है। बाकी समय अंधेरा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बालेश्वर दयाल पाल, संजीव पाल, शिवमोहन पाल, ओमकार पाल, बृजेश पाल, रंजेश पाल, कमलेश पाल, ऋषभ पाल, अशोक पाल, अवनीश पाल, आमोद पाल, अमन पाल, विजय बहादुर पाल, सूरज पाल, उमेश पाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से प्रभावित हैं। हाई स्कूल एवं इंटर के छात्रों की परीक्षाएं अगले महीने होने वाली हैं, लेकिन बिजली न आने से उनकी पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन से शिकायत करने पर वे...