फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- जनपद के थाना रजावली के नगला सिकंदर में उस वक्त सांप्रदायिक तनाव जैसे हालात पैदा हो गए। जब दो पक्षों में विवाद के बाद में दोनों तरफ से घरों में घुसकर मारपीट भी की गई। धार्मिक नारों से माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। राजाबली क्षेत्र के गांव नगला सिकंदर में रविवार को बाल कटवाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के एक युवक का दूसरे समुदाय के युवक से कहासुनी हो गई। दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। माहौल को देख कर गांव में भगदड़ मच गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। घर में घुसकर महिलाओं एवं बुजुर्गों से भी मारपीट की गई। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि मुस्लिम समाज ने पहले विवाद शुरू किया। वहीं मुस्लिम समाज का कहना है कि दूसरे पक्ष ने हमला बोला। मौके पर थाना रजावली पुलिस पहुंची तथा...