हाथरस, अप्रैल 27 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता पहलगाम की घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसी के चलते नगला सरदार स्थित राज आयुर्वैदिक फार्मेसी परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यटकों की निर्मम हत्याओं को लेकर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए पाक सेना के प्रमुख मुनीर तथा आतंकवाद का पुतला फूंका। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन युवा भाजपा नेता देवेंद्र राघव द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा एक स्वर में 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले पाक आतंकवादियों को पाक पर हमला करके फौजियौ सहित उनका खात्मा करने की मांग की। सुरेश प्रताप गाँधी पूर्व विधायक, सतेन्द्र राघव, मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव, उमाशंकर गु...