मैनपुरी, जुलाई 29 -- मैनपुरी। भोगांव-मैनपुरी मार्ग के निकट मंडी के सामने जाने वाला नगला शीश मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बारिश का मौसम आने से अब यह गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से गड्ढों को भरवाने की मांग की। सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि इस मार्ग को बनवाने की मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर भी हो चुका है, लेकिन मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। मार्ग में बड़े और गहरे गड्ढों ने बरसात के मौसम में तालाब का रूप ले लिया है। जिससे आवागमन में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग सैफई से लेकर अलीगंज तक जाता है। सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, ...