हाथरस, नवम्बर 7 -- सादाबाद। ग्राम पंचायत धानौटी के गांव नगला बीरवल के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की। हिंदू युवा वाहिनी के नेता चौधरी लक्की आर्य, ग्रामीण लक्ष्मण चौधरी, हरेंद्र चौधरी आदि ने ज्ञापन में बताया कि गांव नगला बीरवल में खाद गोदाम को जाने वाले रास्ते पर जलभराव हो रहा है, कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जलभराव होने से गांव में संक्रामक रोग भी फैल रहे हैं। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही गांव में गंदे पानी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। मौके पर कलुआ, अरुण पहलवान, गौरव, अमित शर्मा आदि थे। -- प्रो. कबड्डी ली...