इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- फोटो-11 नगला रामसुंदर में दुर्दशा के शिकार गौवंश जसवंतनगर, संवाददाता। क्षेत्र के गाँव नगला रामसुंदर में संचालित गौशाला की स्थिति बेहद नारकीय है। यहां ठंड के वचाव के लिए अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किये हैं। गौशाला में न तों कोई कर्मचारी है और न देखभाल करने वाला, न चारा-पानी डालने वाला कोई जिम्मेदार। यहां कई गायें भूख से कमजोर पड़ी थीं और उनकी हालत दयनीय दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गौशाला में चारे-पानी की किल्लत और देखभाल की कमी लंबे समय से बनी हुई है। स्थिति यह है कि रोजाना एक न एक गौवंश दम तोड़ रहा है। गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद जमीनी हालात में सुधार नहीं दिख रहा है। बीडीओ उदयवीर दुबे ने बताया कि गौशाला में व्यवस्थाएं सही हैं और बीमार गौवंशों का इलाज विभागीय डॉक्टरों की टीम कर ...