जहानाबाद, मई 9 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के नगला ग्राम निवासी 35 वर्षीय असगर अंसारी ने पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार की रात्रि अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात्रि किसी बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद हुआ था। पत्नी मामला को शांत करने के उद्देश्य से घर के बगल में जाकर बैठ गई। इधर पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। जब 10 बजे रात्रि में पत्नी ने कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहा तो पति के द्वारा कमरे के अंदर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। तब पत्नी ने पड़ोसियों को बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया तो देखा कि पंखे से उसका पति झूल रहा है। आनन फानन में परिजन उसे किंजर सरकारी अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे सदर अस्पताल ले गए। वहीं सदर अस्पता...