आगरा, अगस्त 10 -- पटियाली थाना क्षेत्र के नगला मुडिया में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी उस पर परिजनों से अलग रहने का दबाव बना रही थी, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पटियाली क्षेत्र के नगला मुडिया में एक व्यक्ति के फांसी लगाने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मय पुलिसबल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय सत्यमित्र पुत्र अतर सिंह निवासी नगला मुडिया के रूप में हुई। मृतक के पिता अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि सत्यमित्र की पहली पत्नी प्रीती का द...