मैनपुरी, अगस्त 4 -- ब्लॉक बेवर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोत स्थित नगला महुआ-लालपुर मार्ग पूरी तरह से उखड़ा गया है। जिससे राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि सड़क बनाए जाने को सामग्री पहुंच चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। लोगों में आक्रोश है। नवीगंज क्षेत्र से जनपद कन्नौज बिशुनगढ़ संपर्क मार्ग पर स्थित ग्राम नगला महुआ से लालपुर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क खुदवाकर अप्रैल माह में अचानक कार्य बंद कर दिया गया जिससे संपर्क मार्ग पर जलभराव होने के चलते राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। 600 मीटर तक सीसी मार्ग प्रस्तावित है। संपर्क मार्ग खराब होने से ग्रामीणों को बरसात ...