आगरा, नवम्बर 14 -- सौ फुटा मार्ग दयालबाग स्थित नगला बूढ़ी (न्यू आगरा) हादसे में चार्जशीट की तैयारी है। आरोपित चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाना और लोगों को जख्मी करने की धारा के तहत जल्द चार्जशीट पेश की जाएगी। विवेचक इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने लिखापढ़ी पूरी कर ली है। सिर्फ आरोपित चालक के खून के नमूने की जांच रिपोर्ट आना शेष है। पुलिस को आशंका है कि चालक नशे में था। घटना के समय उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। 24 अक्तूबर की रात नगला बूढ़ी में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। बेकाबू कार ने पहले जोमेटो डिलीवरी ब्वाय भानुप्रताप मिश्रा को रौंदा था। वह बाइक पर था। कार लेकर भागने के चक्कर में बड़ा हादसा हुआ था। डिवाइडर पर चढ़कर कार पलट गई थी। सड़क किनारे मौजूद लोग उसके नीचे दब गए थे। हादसे में पांच लोगों की मौ...