हाथरस, जून 28 -- फोटो - 28 नगला बांस की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, सील्ड व 21 हजार मिले सादाबाद। विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला बांस कुमरपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच के बाद भाकियू चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष एड़ देव चौधरी उर्फ देवा पहलवान के द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। बुजुर्ग व युवा साथी मौजूद रहे। मैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नगला बांस की टीम अखिलेश क्लब को सील्ड व 21 हजार रुपए। वहीं दूसरे स्थान पर रही फीजी क्लब बुदु को 51 सौ रुपये और एक सील्ड दी गई। देव चौधरी ने कहा इस तरह क्षेत्र में खेल होते रहने चाहिए। जिससे युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता व उत्साह पैदा हो सके। जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और युवाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा।

हिंद...