शाहजहांपुर, सितम्बर 21 -- मिर्जापुर। गंगा की बाढ़ इस बार सिर्फ खेत-खलिहानों को ही नहीं, बल्कि लोगों की जान की सुरक्षा में भी बड़ी बाधा बनकर सामने आ रही है। गंगा की बाढ़ से जलालाबाद शमशाबाद स्टेट हाइवे चौरा गांव के पास तथा नगला बसोला मार्ग पर इन दिनो गंगा की बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा है। जिससे आम आवाजाही तो प्रभावित है ही, अब एम्बुलेंस सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो गई हैं। ताज़ा मामला उस समय सामने आया जब बांसखेङ़ा गांव के नेकसे श्रीवास्तव की पुत्रबधू की सीएचसी मे सुरक्षित प्रसव कराने के बाद अस्पताल से उसे घर पहुंचाने के लिए बुलाई गई एम्बुलेंस नगला बसोला मार्ग पर बह रहे तेज रफ्तार पानी में आगे नहीं बढ़ सकी। सड़क पर पानी इतना बह रहा है कि वाहन निकालना नामुमकिन हो गया है। मजबूरी में परिजनों को प्रसव के बाद थकी हुई महिला को निजी साधन से घर लाना प...