एटा, मई 27 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पंछी की गलियों में जलभराव, गंदगी से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रधान ने गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया, जिससे लोगों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत मजराजात सकीट के ग्राम नगला पंछी की गलियों में जलभराव, गन्दगी व्याप्त है। दो दिन पहले हुई बारिश का गलियों में पानी भरा हुआ है। गलियों में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलने के लिए गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। गंदगी रहने से गांव के लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव की गलियों में जलभराव, गन्दगी में रहकर जीवनयापन कर रहे है। विकास कार्य न होने के कारण गांव के महिला, पुरुषों ने सड़क पर उतर विकास कराने के लिए प्रदर्शन करते दिखाई दिए...