आगरा, नवम्बर 9 -- पटियाली थाना क्षेत्र के नगला दुर्जन गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो झोपड़ी जल गईं। जब तक ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब तक झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। जबकि ग्रामीणों ने बमुश्किल पशुओं को आग सके बीच से सकुशल बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को भी दी है। नगला दुर्जन गांव निवासी बृजपाल पुत्र विशुनी सिंह और गुड्डो देवी पत्नी पप्पू ने अपने पशुओं को बांधने के लिए गांव के बाहर झोपड़ियां बना रखी हैं। रविवार की दोपहर किसी अज्ञात कारण से इनमें से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दूसरी झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। तेज हवा की वजह से आग लगातार बढ़ती चली गई। जानकारी मिलते ही गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आग...