अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी क्षेत्र के तिकौना नगला में रंगबाजी व रुपये के विवाद में हुई फायरिंग में पुलिस ने बुधवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि चंदनिया निवासी व्यापारी रजत यादव ब्याज का काम भी करते हैं। बीते रविवार शाम को वह नगला तिकौना चौराहे पर एक दुकानदार से रुपये लेने के लिए गए थे। इसी बीच कार सवार छह लोग आए, जिनका राकेश नाम के व्यक्ति से 40 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। रजत ने बीचबचाव करते हुए झगड़े का विरोध किया था। इसी बीच आरोपी रंगबाजी दिखाते हुए उत्पात शुरू कर दिया। रजत से उलझ गए और देशी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें एक गोली रजत की जांघ में लग गई। दूसरी गोली वहां से गजर रहे मंजूरगढ़ी निवासी मो. फैजान को...