अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़। नगर निगम की लापरवाही के कारण नगला तिकोना की सड़क पर शुक्रवार को सिल्ट फैली रही। इससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आने जाने के दौरान कई लोह वाहन लेकर गिर गए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश हवा में उड़ रहे हैं। सिल्ट से अटी सड़क से शिक्षण संस्थान से पढ़कर लौटते छात्र-छात्राओं को अपनी साइकिल निकालनी पड़ी। कुछ विद्यार्थियों की ड्रेस भी खराब हो गई। क्षेत्रीय रामप्रकाश शर्मा बताया कि नगर निगम में शिकायत की गई, लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। भकरौला में नगर निगम ने सफाई कराई अलीगढ़। नगर निगम सीमा में शामिल भकरौला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई गई। वार्ड-23 बढ़ौली फतेह खां में ये क्षेत्र शामिल हो गया है। भकरौला में विषैले कीड़े के काटने के प्रकरण के बाद नगर निगम सभी काम करा रहा है। गोबर के ढेर को जेसी...