एटा, अगस्त 28 -- हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक अलीगंज के गांव नगला तारा में गंदगी, जलभराव से सैकड़ों लोग वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। बीमारियों से तीन लोगों की मौत हो गई। घर-घर बीमारों की चारपाई बिछी हुई है। इतना सबकुछ होने के बाद गुरुवार को जिला पंचायत राज विभाग की नींद टूटी है। एक हजार की आबादी वाले गांव नगला तारा में करीब छह सौ लोग बीमार है। इनमें अधिकांश को वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, पेटदर्द एवं अन्य बीमारियां परेशान कर रही है। गांव में आठ-दस गंभीर बीमार मैनपुरी जनपद में पंजीकृत, अपंजीकृत क्लीनिक में उपचार लेने को भर्ती है। बीमारी फैलने के लिए गांव के लोग महीने से गांव में साफ-सफाई न होने को मान रहे है। गांव के लोगों का कहना है कि एक-दो महीने में कभी-कभार सफाई कर्मचारी गांव में आता है। वह भी कहीं सफाई की और कहीं नहीं की। इसके बाद गांव ह...