हाथरस, जनवरी 14 -- हसायन।कोतवाली क्षेत्र के जरेरा चौकी क्षेत्र के सिकंद्राराऊ जलेसर मार्ग स्थित गांव जरेरा की नहर के पास खेत के पर पीली मिट्टी निकालते समय मिट्टी धंस गई,जिसके नीचे एक महिला दब गई। महिला को आनन फानन उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल परिजन लेकर गए। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। 38 वर्षीय महिला मीना देवी पत्नी शैलेंद्र निवासी नगला डाडा की रहने वाली थी। मीना देवी बुधवार को अपने घर से घर की लिपाई पुताई व घरेलू कामकाज के लिए अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के साथ गांव जरेरा के निकट नहर की पटरी के किनारे खेत से मिट्टी खोदने गई थीं। मकर संक्रांति पर्व पर घर में चौका साफ-सफाई कर लीपापोती करने के लिए मिट्टी लेने के लिए गई हुई थी।नहर के पास खेत से पीला मिट्टी लेने के बाद परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी घर लौट गए।जबकि मीना देवी ...