हाथरस, सितम्बर 13 -- नगला जार होते हुए मथुरा का यात्री करेंगे सफर, आई नई बस -(A) नगला जार होते हुए मथुरा का यात्री करेंगे सफर, आई नई बस निगम स्तर से ग्रामीण अंचल को जोड़ने की चल रही कवायद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सिकंद्राराराऊ क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें वह हाथरस होते हुए मथुरा का सीधा सफर करेंगे। निगम से हाथरस डिपो में एक नई बस और गई है। अब डिपो के अधिकारी बसों के संचालन के साथ इनकम को बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। शासन स्तर से ग्रामीण अंचल को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में असेवित गांवों का सर्वे का काम किया गया था। इस दौरान हाथरस डिपो के एआरएम व एआरटीओ ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। इस दौरान असेवित गांवों की सूची तैयार की गई। खैर इगलास के बाद हाथरस डिपो के द्वारा सिकंद्राराराऊ के बरगद जार ...