रुडकी, अगस्त 26 -- मुंह पर कपड़ा लपेटकर आए दो लोगों ने लक्सर के नगला खिताब गांव निवासी युवती का दिनदहाड़े उसके घर से अपहरण कर लिया। पता चलने पर युवती के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा कायम कर युवती व आरोपी युवक की तलाश कर रही है। कोतवाली के नगला खिताब गांव निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र रमेशचंद एक स्थानीय प्राइवेट फैक्ट्री में कर्मचारी है। जबकि उसकी पत्नी गांव के ही सरकारी स्कूल में भोजन माता का काम करती है। बीते सोमवार को पति-पत्नी अपने काम पर गए थे। घर पर उनकी 19 वर्षीय बेटी अकेली थी। दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने पर उनकी पत्नी घर लौटी, तो वंशिका वहां नहीं थी। काफी देर तक वंशिका का पता नहीं चला तो उन्होंने अपने पति को इसकी सूचना दी। सूचना पर जोगेंद्र घर पहुंचे और बेटी को तलाश किया। इस दौरान एक दो बच्चों...