फिरोजाबाद, अगस्त 5 -- पचोखरा के नगला खरगा में पकड़े गए नकली दूध के सभी सात नमूने अखाद्य घोषित कर दिए हैं। प्रयोगशाला से भेजी गई जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि इन नमूनों में रिफाइंड, तेल, डिटर्जेंट, वैक्स और कार्बोनेट जैसे खतरनाक रसायनों से दूध बनाया जा रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए जानलेबा साबित हो सकता है। अब विभागीय अधिकारियों ने दोनों भाईयों पर शिकंजा करने की तैयारी कर ली है। सहायक आयुक्त चंदन पांडेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पिछले बुधवार को नगला खरगा में अजय और विजय के घर पर छापा मारा था। दोनों भाई नकली दूध तैयार कर रहे थे। पुलिस को चकमा देकर दोनों भाई फरार हो गए थे। अधिकारियों को मौके पर रिफाइंड, तेल, डिटर्जेंट, वैक्स और कार्बोनेट जैसे खतरनाक रसायन और 100 लीटर दूध मिला था। दूध को नष्ट कराते हुए सात न...