फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर थाना क्षेत्र ने बुधवार की रात एक अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस घायल को देर रात अस्पताल लेकर आई। गांव कोरारी खेड़ा में शिव कुमार (50) पुत्र रविंद्र नारायण चतुर्वेदी अपने पुत्र विकास के साथ दीवार में पोल लगाने के लिए काट रहे थे। पड़ोसी ने दीवार काटने का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। हाथ में गोली लगने से शिव कुमार घायल हो गया। वारदात को अंजाम दे हलावर भाग गए। पता चलते ही पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहां इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र ...