रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- पंतनगर। किच्छा एसडीएम के आदेश पर नगला नगर पालिका क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों की जांच शुरू कर दी गई है। सत्यापन के दौरान प्रशासनिक टीम ने सभी सात वार्डों में घर-घर जाकर लाभार्थियों की पात्रता की जांच की गई। 20 ऐसे राशन कार्ड चिह्नित किए गए, जिनके धारक योजनाओं के लिए अपात्र पाए गए। अधिकारियों का कहना है कि मानकों के आधार पर शीघ्र ही क्षेत्र में नए पात्र कार्डधारकों के लिए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। निरीक्षण कार्य में राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग तथा नगर पालिका नगला के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल रहे। टीम में खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, नगर पालिका कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी सक्रिय रूप से जुटीं।

हिंदी हिन्...