रुद्रपुर, फरवरी 7 -- शांतिपुरी, संवाददाता। नगला मुख्य बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आयोजित समारोह में एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सचिन शुक्ला और सात सभासदों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद नगला के हित में जो भी बड़े फैसले लेने होंगे, वह आम सहमति से लिए जाएंगे। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि नगला के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई नगर पंचायत के गठन के रूप में आज एक मजबूत आधारशिला रखी गई है, जिस पर नगला का सुनहरा भविष्य बनेगा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी नए सभासदों का फूल मालाओं से स्वागत कया। संचालन भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह खाती ने किया। इन सभासदों ने ली शपथ वार...