फिरोजाबाद, मई 22 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में गली से पानी निकासी को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने जमकर खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। दो महिलाओं के गंभीर चोटें आईं हैं। नगला केकन में बुधवार की शाम को दो पड़ोसियों में पानी की निकासी को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने विवाद हो गया। मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए। करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष की दो महिला पिंकी देवी पत्नी रघुनाथ, सुषमा पत्नी कंचन और इनके परिवार के सुरेश कठेरिया पुत्र धर्मपाल, देशराज पुत्र बनवारी, कप्तान सिंह पुत्र कंचन सिंह घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग संदीप पुत्र राम रतन, उदय प्रताप, श्रीचंद निवासी नगला केकन घायल हो गए। ग...