अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड 19 नगला मौलवी नगर के कुंजलपुर व दोना सैयद वाली गली में लोग पानी की किल्लत झेलने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिकों ने पानी नहीं आने पर महाप्रबंधक जल डा. पीके सिंह को शिकायत की है। यहां पर पाइप लाइन अभी जुड़ी नहीं है। वार्ड 19 नगला मौलवी नगर में इस बार कुछ एरिया नया जुड़ा है। आबादी बढ़ने के कारण यहां पर पेयजल संकट रहता है। दो नलकूप नगर निगम ने लगवाए हैं, लेकिन पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा है। कुंजलपुर व दोना सैयद वाली गली अधिक प्रभावित है। स्थानीय नागरिक विशाल, आकाश, करन कुमार ने बताया कि कुंजलपुर की गलियों में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। जिससे परेशानी हो रही है। पार्षद विनोद कुमार माहौर ने बताया कि दो नलकूप लगाए गए हैं। कुछ मिनी नलकूप भी लगवाए जा रहे हैं। प्रस्ताव भी नए नलकूप के दिए गए हैं। कुं...