फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- थाना रजावली के ग्राम नगला ईश्वरी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। चोर घर में रखी हुई नकदी के साथ में जेवरात चोरी कर ले गए। प्रदीप पुत्र जंगली सिंह मूल निवासी नगला रंजीत अवागढ़ पिछले चार-पांच सालों से नगला ईश्वरी में अपने घर में रह रहा था। घर में प्रदीप की बूढी मां के साथ में परिवार के कुल पांच सदस्य मौजूद थ। बताया जाता है कि चोरी की वारदात रात करीब दो से तीन बजे के बीच में हुई। चोर छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए तथा कमरे में रखे हुए बक्से से सामान ले लिा। चोरी गए सामान में चांदी की तीन तोड़ियां, एक सोने की अंगूठी, एक कंडौनी, एक तिलक एवं 50 हजार रुपये नकद भी शामिल हैं। बताया जाता है कि बीते दिनों ही प्रदीप ने भैंस बेची थी, उसके बदले में यह रुपये मिले थे। वहीं अन्य सामान बड़े बेटे दिनेश की नवंबर में ह...