मैनपुरी, जून 7 -- क्षेत्र के ग्राम नगला इमलिया जाने वाला मार्ग जर्जर हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से ग्रामीण ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों से मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम से क्षतिग्रस्त मार्ग के पुन: निर्माण की मांग की। वर्ष 2004 में पूर्व प्रधान राजपाल वर्मा की पहल पर पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान द्वारा नगला इमलिया जाने वाले मार्ग का निर्माण कराया गया था। कुछ साल बीतने के बाद मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके चलते यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो गया है। मार्ग में 1.5 से 2 फुट के गड्ढे हैं। रात के समय इन गड्ढों में आए दो पहिया चालक गिरकर घायल हो जाते हैं। मार्ग की मरम्मत व पुन: ...