संभल, अगस्त 19 -- शहर में नगर हिंदू महासभा की कमेटी गठन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीती शनिवार को रामलीला कमेटी का गठन हुआ। जिसमें कहा गया कि महासभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने रामलीला कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा। उसके बाद अनंत अग्रवाल को अध्यक्ष और वैभव गुप्ता को प्रबंधक मनोनीत किया। सभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि पूर्व व्यवस्थापक पूरन त्यागी ने अनंत अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। रविवार को पूरन त्यागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को हुए प्रस्ताव का खंड़न किया। जिसमें कहा कि सभा के किसी पदाधिकारी की कोई सूचना पूरन त्यागी को नहीं दी थी। न ही उन्होंने किसी का नाम अध्यक्ष पद के लिए रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...