अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सुखमा संस में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने 45 वार्डों में हड़ताल कर दी है। नगर निगम व प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं हुआ तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। या कर्मियों पर दर्ज मुकदमे नगर निगम वापस कराए। सावन के माह में शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। डीएम के नाम एसीएम दिग्गविजय सिंह को ज्ञापन दिया। सुखमा संस के सफाई कर्मचारी मंगलवार को जवाहर भवन पानी की टंकी के पास एकत्रित हुए। यहां पर नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री सुनील टुंडा, वर्कशाप चालक संघ के अध्यक्ष शेखर जीवन व नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार खन्ना बैठक में पहुंचे। यहां पर सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 2 ब...