मेरठ, जून 22 -- शनिवार की शाम शहर के विकास कार्यो को लेकर विकास भवन में हुई बैठक में शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरपाल सिंह निशाने पर आ गए। डीएम डा.वीके सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी शहर को सुधार लें, वर्ना शासन से कार्रवाई की सिफारिश के लिए वे बाध्य होंगे। डीएम के बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने भी कहा-शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार तो चाहिए। वैसे बैठक में कुल 157 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। शनिवार की शाम विकास भवन में मेयर हरिकांत अहलूवालिया की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग और वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत शहर की विकास योजनाओं के प्रस्तावों को लेकर बैठक हुई। बैठक में जैसे ही नगरीय ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन/जल संभरण मद पर चर्चा शुरू हुई तो प्रभारी नगर स्वास्थ्य अ...