मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने कलक्ट्रेट पर धरना शुरू किया। कुछ लोगों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। भावाधस के केंद्रीय प्रचार मंत्री आदेश कुमार ने बताया कि सीनियर सिटीजन लल्ला बाबू दृबिड़ के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सरेआम अभद्रता की गई। सिविल लाइंस थाने में तहरीर भी दी। मेडिकल की रिपोर्ट दिए जाने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा मूंढापांडे के वीरपुर वरियार में ज्ञान सिंह वाल्मीकि की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। इस मामले में भी कार्रवाई नहीं की गई। जबकि सारे साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध करा दिए थे। धरना और भूख हड़ताल पर बैठने वालों में भारत सिंह, विकास कुमार, अमित वाल्मीकि, मंजीत वाल्म...