अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार की पिटाई के मामले में मंडलायुक्त संगीता सिंह ने एसएसपी व डीआईजी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पांच दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। कहा कि शासकीय कार्यों के दौरान मारपीट की गई। नामजद मुकदमा होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंडलायुक्त ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की है। वेतन कम आने पर सुखमा संस में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने 12 जुलाई को सासनीगेट पर सड़क जाम कर दी थी। वार्ता के लिए गए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने सफाई कर्मचारियों ने दौड़ा कर पीटा था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई थी। मामले में चार नामजद व अज्ञात में सासनी गेट थाने में मुकदमा हुआ था। पुलिस के सामने नगर स्वास्थ्य अधिकारी...