बक्सर, मार्च 6 -- प्रशिक्षण उन्मुखीकरण योजना के तहत समूह से जुड़ी महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर 260 महिलाओं का समूह कार्यरत, एक दूसरे के सहयोग की बात करती हैं फोटो संख्या-13, कैप्सन- गुरुवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेती एसएचजी की महिलाएं। डुमरांव, निज संवाददाता। डे-नुलम के तहत स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए नगर भवन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि आपसी सहयोग से उन्हें कैसे काम करना है। महिलाएं समूह में रहकर ऋण की लेन-देन करती हैं और उससे काम करते हुए विकास की ओर अग्रसर होती हैं। प्रशिक्षण शिविर में उन्हें विशेष जानकारी दी गई। बता दें कि, नगर परिषद क्षेत्र में 260 महिलाओं का ग्रुप काम करता है। जिसमें 130 एसएचजी 'सेल्फ सहायता ग्रुप के नाम से जाना जाता है। एक...