मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नगर स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में नगर स्तर पर कंपोजिट विद्यालय रामपुर चकिया के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद स्तर के लिए स्थान बनाया। नगर शिक्षाधिकारी ने सभी विजेता टीम को शैक्षिक किट, प्रमाणपत्र, मेडल और शील्ड देकर हौसला अफजाई किया। नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा पर गुरुवार को नगर स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित हुई। जिसमे कंपोजिट विद्यालय रामपुर चकिया, दक्षिण टोला, मुगलपुरा, ख्वाजा जहांपुर, भटकुंआपट्टी, रस्तीपुर सहित कई विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान क्विज में प्रतिभाग किया। नगरशिक्षा अधिकारी राजितलाल रत्नाकर के नेतृत्व में बच्चों की विज्ञान क्विज में रापुर चकिया के छात्र अमरनाथ, नेहा, रितु, ख्वाजा जहांपुर की ...