बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के बीच रविवार को एक शानदार फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन सेक्टर 5 मैदान में किया गया। जिसमें टाउन इंजीनियरिंग और टाउन एडमिनिस्ट्रेशन की टीमों ने भाग लिया। यह मैच टीम बिल्डिंग के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें टाउन इंजीनियरिंग की टीम विजेता बनी। इस क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मौके पर सीजीएम टाउन सर्विसेज कुंदन कुमार, सीजीएम सीडी शालीग्राम सिंह,महाप्रबंधक एलआरए एके सिंह, महाप्रबंधक सीईडी एके अविनाश,महाप्रबंधक जलापूर्ति लम्बोदर उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। मैच को लेकर सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे टीम वर्क को मजबूत करने का बेहतरीन तरीका बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान...