देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के नगरीय सीमा में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का अब संवर्ग बदल जाएगा। संवर्ग बदलने के लिए इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सहमति पत्र मांगा है, जिसमें अधिकांश शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय को अपना सहमति पत्र उपलब्ध भी करा दिया है। जिले के चार विकास खण्डों के 36 परिषदीय विद्यालय अब नगरीय क्षेत्र में शामिल हो चुके हैं। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से सहमति पत्र लेकर उन्हे नगरीय क्षेत्र के अध्यापक संवर्ग में शामिल किया जाएगा। जो शिक्षक या शिक्षिका ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में समायोजित होंगे, उनकी वरिष्ठता नगरीय संवर्ग के शिक्षकों की सूची में सबसे नीचे मानी जाएगी। नगरीय संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षकों को एक...