शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- नगर सीमा विस्तारित होने में आए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों से विकल्प पत्र भरने के लिए बीएसए ने पत्र जारी करते हुए अधिसूचना जारी की है। बीएसए ने जारी किए गए पत्र में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में शामिल किए गए स्कूलों के अध्यापक यदि शहरी क्षेत्र में आना चाहते हैं तो उनकी वरिष्ठता संबंधिति नगरीय क्षेत्र के अध्यापकों से नीचे रखते हुए नागरिक संवर्ग में सम्मिलित किया जाएगा। पत्र जारी होने के बाद शिक्षकों से सहमति पत्र भी लिया जाएगा। जो नही जाना चाहते हैं, तो उनसे भी सहमति पत्र लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...