बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुबह चार बजे से बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। लोगों के मोबाइल फोन शोपीस बने हैं। सीएचसी संचालक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। नगर में पानी के पंप भी शापपीस बने रहे। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि लाइन में ब्रेक डाउन से समस्या खड़ी हुई है। लाइनमैन फॉल्ट ढूंढने में लगे हैं। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...