सीतामढ़ी, जुलाई 24 -- पुपरी। जनकपुररोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर नगर सभापति ब्रजेश जालान ने पीएम व रेल मंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें जनकपुररोड से रैक प्वाइंट को स्थानांतरित करने, सप्तक्रांति, सत्याग्रह व दरभंगा कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जनकपुररोड सीतामढ़ी तक करने, कटरा कामाख्या, रक्सौल जोगबनी, रक्सौल चिरापाली व दरभंगा जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव जनकपुररोड स्टेशन पर दो मिनट के लिए कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...