हापुड़, दिसम्बर 9 -- प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी में बच्ची की उंगली में चोट लगने के बाद स्कूल में तालाबंदी के मामले की जांच शुरू हो गई है। बीएसए के निर्देश पर मंगलवार को नगर शिक्षा अधिकारी हापुड़ मनोज गुप्ता स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्टॉफ से घटना के संबंध में जानकारी ली। स्कूल की प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी में कक्षा दो में पढ़ने वाली छात्रा फायजा के हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल की तालाबंदी कर दी थी। स्कूल के बाहर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया था। स्कूल के स्टॉफ पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है। बीएसए के आदेश पर मंगलवार को नगर शिक्षा अधिकारी हापुड़ मनोज गुप्ता स्कूल में पहुंचे और उन्होंने स्कूल ...